13 जनवरी 2025 को होने वाली प्रधानाचार्यों की बैठक स्थगित – डॉ. माधवेंद्र झा
13 जनवरी 2025 को होने वाली प्रधानाचार्यों की बैठक स्थगित – डॉ. माधवेंद्र झा

जे टी न्यूज, मधेपुरा:
बिहार प्रदेश अनुदानित डिग्री कॉलेज प्रधानाचार्य महासंघ के प्रधान महासचिव डॉ. माधवेंद्र झा ने सूचित किया कि 13 जनवरी 2025 को होने वाली प्रधानाचार्यों की बैठक अब स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय माननीय कुलपति महोदय के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर लिया गया है।
डॉ. झा के मुताबिक, शिक्षा विभाग, पटना में राजकीय स्तर पर हुई वार्ता में यह जानकारी सामने आई कि जिन महाविद्यालयों ने अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, उनके लिए आगे के सत्रों का आवंटन जारी नहीं किया जाएगा और संबंधित महाविद्यालयों के खिलाफ राजकीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, डॉ. झा ने बताया कि जिन महाविद्यालयों ने समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया है, उनके शीघ्र भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इस संदर्भ में डॉ. माधवेंद्र झा ने सभी प्रधानाचार्यों से अपील की कि वे शीघ्र ही अपने महाविद्यालयों के प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को जमा कर दें ताकि कोई असुविधा न हो और वे भविष्य में होने वाली कार्रवाई से बच सकें।


