बाइक व साइकिल की टक्कर में पिता ,पुत्र ,पुत्री सहित चार जख्मी
बाइक व साइकिल की टक्कर में पिता ,पुत्र ,पुत्री सहित चार जख्मी

जे टी न्यूज, करगहर (रोहतास) : सासाराम चौसा पथ में करगहर स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में चार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहुआर निवासी 55 वर्षीय इसराइल अंसारी साइकिल से करगहर की ओर आ रहे थे कि अचानक उनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वे सड़क के मध्य में आ गए । इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी । इस घटना में साइकिल सवार इसराइल अंसारी , रुपैठा निवासी
मनीष कुमार , 22 वर्षीया खुशबू कुमारी तथा 8 वर्षीय राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है ।

