जिला सड़क समिति की बैठक हुई संपन्न
जिला सड़क समिति की बैठक हुई संपन्न
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत सासाराम में सोमवार के दिन जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क मुख्य समिति की बैठक किया गया। जिसमें सभी सबंधित पदाधिकारी सहित रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार,सिविल सर्जन,सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम,अशुतोष रंजन, परियोजना निदेशक कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कोचस डिहरी टीम सबल एन जी ओ, उप विकास आयुक्त रोहतास विजय कुमार पांडेय आदि अन्य उपस्थित रहें। बैठक में दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि अपने-अपने कार्यों को गति दें। ससमय कार्य को भली भांति करें। जिससे आम जनमानस में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे।