रुपए का गल्ला लेकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने दबोचा आक्रोशित लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
रुपए का गल्ला लेकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने दबोचा
आक्रोशित लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
जे टी न्यूज, खगड़िया: मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार में सोमवार सुबह करीब नौ बजे अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मड़ैया बाजार स्थित नेपाली दिस के आलू के दुकान पर रुपए कि गल्ला रखा हुआ था। दुकानदार बाहर टहल रहा था।इसी दौरान एक वाइक पर दो युवक सवार होकर आया और रुपए का गल्ला उठाकर वाइक पर बैठ कर भागने की कोशिश करने लगा। दुकानदार की नजर पड़ते ही शोर मचाने लगा।शोर मचाने के बाद स्थानीय दुकानदार और अन्य लोग दोनों वाइक सवार को खदैडकर पकड़ लिया और धूनाई करने लगा। घटना की सूचना मड़ैया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। मौके पर पहुंचे मड़ैया पुलिस ने एक आरोपी को भीड़ से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच नौकझौंक भी हुई। लेकिन मड़ैया थाना के एस आई धर्मराज पाल पुलिस बल के सहयोग से आरोपी युवक को सुरक्षित थाना ले गया। मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है। जांचोपरांत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को भी एक दुकानदार के गल्ला से दिन में रुपए लेकर फरार हो गया था।आए दिन मड़ैया बाजार में इस तलह की घटना में इजाफा हुआ है।