थल सेना दिवस पर भारतीय थल सेना के वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी समस्त देशवासियों को भारतीय थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
थल सेना दिवस पर भारतीय थल सेना के वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी समस्त देशवासियों को भारतीय थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अररिया ।

भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भारतीय थल सेना के सभी वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन किया और उनके शौर्य, समर्पण एवं बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने कहा कि भारतीय थल सेना देश की सुरक्षा के प्रति अपनी अडिग प्रतिबद्धता और अद्वितीय वीरता से न केवल भारत को गौरव प्रदान करती है, बल्कि विश्व मंच पर भी अपनी शक्ति का लोहा मनवाती है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा, “आज हम भारतीय थल सेना के उन नायक सैनिकों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमारे देश की रक्षा की है। उनका साहस, समर्पण और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे हमारे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हैं और उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।”
सांसद ने इस अवसर पर भारतीय थल सेना के परिवारों को भी सम्मानित करते हुए कहा, “हमारे वीर सैनिकों की वीरता और बलिदान के साथ उनके परिवारों का समर्थन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उनका संघर्ष और त्याग हमें गर्व महसूस कराता है।”
उन्होंने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “हम सभी को अपने वीर सैनिकों की निःस्वार्थ सेवा और देश के प्रति उनके कर्तव्य के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। उनका समर्पण हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उनके योगदान को हमेशा सम्मानित रखें।”
इस अवसर पर सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने भारतीय थल सेना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए, भारतीय सेना के जवानों के लिए अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।



