गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित 

गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

कला शिक्षक राजेश कुमार पिछले पांच छ वर्षों से चला रहे एक घर एक कपड़ा अभियान

 

जे टी न्यूज, अररिया:

जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के द्वारा पराक्रम दिवस पर स्थानीय गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल वितरित किया गया। कला शिक्षक राजेश कुमार पिछले पांच छ वर्षों से एक घर एक कपड़ा अभियान की के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं

और कड़ाके की ढंड में गरीब लोगों को कपड़े लोगों से दान लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम उन्हें अच्छा लगता है।इसी कड़ी में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के द्वारा पेस सेटिंग कोष से गर्म कंबल वितरित करने विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा सहित कला शिक्षक राजेश कुमार,

बबिता,स्वाति व छात्र रविप्रकाश आदि स्थानीय रजोखर बस्ती मुहल्ला भाग मोहब्बत वार्ड नं पांच में पहुंचे और ढंड में लोगों गर्म कंबल व कपड़े को देकर राहत पहुंचाई। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया कि सबसे बड़ा धर्म मानवता है

और इस गतिविधि के माध्यम से जनसहयोग और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई ।

साथ ही विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य गाथा और बलिदान को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।

 

Related Articles

Back to top button