खैरी बांका दक्षिण में लगा शिविर

खैरी बांका दक्षिण में लगा शिविर

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) जिलाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देश पर प्रखंड के खैरीबांका दक्षिण पंचायत भवन में बुधवार को विकास योजना के बारे में आम जनता की समस्या, कार्यान्वयन,निष्पादन से संबंधित शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी; अंचल,आपूर्ति,मनरेगा, पेंशन, शिक्षा,आंगनवाड़ी से संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। निर्देश के बाद भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी,सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य कई पदाधिकारी शिविर से अनुपस्थित पाये गये। शिविर के बारे में पंचायत के लोगों को अधिक जानकारी नहीं होने के कारण आम जनता की भागीदारी थोड़ी कम रही।केवल राशन कार्ड बनाने के आधा दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। दाखिल खारिज से संबंधित दस्तावेज की भी जांच की गई। शिविर में बीडीओ बसंत कुमार सिंह,बीपीआरओ केशव प्रसाद,एमओ धीरेन्द्र कुमार,पीओ जीवन चन्द्रा,मुखिया मो हसनैन,पंचायत सचिव अनीस कुमार ,राजस्व कर्मचारी अभिषेक गुप्ता, स्वाति कुमारी, विद्यापति झा, सत्येंद्र यादव, गोनू साहू, अमित देव यादव, कंचन कुमारी,आदि भाग लिये

Related Articles

Back to top button