एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु घटक दलों ने की बैठक
एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु घटक दलों ने की बैठक

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बुधवार को रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रभाकर रोड स्थित जिला कार्यालय में एनडीए के घटक दलों के जिला अध्यक्ष की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के रोहतास जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी 30 जनवरी को रोहतास जिला में आयोजित हो रहे एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल और बनाना था। बैठक में सम्मेलन के लिए संभावित सभा स्थल जिले के विभिन्न भागों से कार्यकर्ताओं के लिए सभा स्थल पर बैठने की व्यवस्था और कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने जैसे बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और ठोस निष्कर्ष निकालकर एक खाका तैयार किया गया। इस क्रम में सभी जिला अध्यक्षों द्वारा यह कहा गया कि एनडीए का यह कार्यकर्ता सम्मेलन आने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद है, यह उद्घोष है, हूँकार है, विरोधियों को चेतावनी देने वाला है इससे कार्यकर्ताओं में नव चेतना का मार्ग प्रशस्त होगा और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक सशक्त और सकारात्मक माहौल तैयार होगा।

इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित है। यह सम्मेलन एनडीए की मजबूती को दर्शाएगा। सम्मेलन में जिले के सभी भागों से कार्यकर्ता आएंगे और अपने प्रिय नेताओं के वक्तव्य को सुनकर लाभान्वित होंगे।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, हिंदुस्तान आवामी पार्टी के विद्यासागर देव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के राकेश कुमार राय उपस्थित थे।




