स्वीकृतआवास योजना का राशि उठाकर भवन निर्माण नहीं कराने वालों का खैर नहीं।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों नेअपने अपने छेत्र अंतर्गत, आवास योजना से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को यह निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने आवास योजना की राशि उठाकर आपस का निर्माण नहीं कराया है वह 31 मार्च 2021 तक को अवश्य रूप से अपने भवन का निर्माण करा ले हैं अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, साथ ही राशि की वसूली भी की जा सकती है। खंड विकास पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी आवास सहायकों को एक बैठक बुलाकर आवास योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को उनसे संबंधित मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य को यह जिम्मेदारी दी है के आवास योजना का राशि उठाकर आवास बनाने वालों पर कड़ी नजर रखें,

जिन लोगों ने आवास योजना की राशि बैंकों से निकालकर इस राशि को किसी दूसरे मद में खर्च कर रहे हैं, और भवन निर्माण का काम नहीं करा रहे हैं , उनके आवास योजना की राशि को सूद सहित वापस करनी होगी ,जो नियम संगत है, और इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button