पांच बाइक पर लदे 15 बोरा शराब जब्त।
पांच बाइक पर लदे 15 बोरा शराब जब्त।

जे टी न्यूज़/जयनगर
जयनगर पुलिस ने अलग अगल छापेमारी कर पांच बाइक पर लदे करीब 15 बोरा नेपाली शराब को जब्त किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दो बाइक पर लदे पांच बोरी नेपाली शराब जब्त किया जा रहा है। जब्त शराब की गिनती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पुर्व तीन बाइक पर लदे 10 बोरे में रखे करीब 585 लीटर शराब जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपित बाइक पर लदे शराब छोड़ फरार हो गया।

