दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन

दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन

 


जे टी न्यूज़

दरभंगा: दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 का आयोजन 06.07.2022 (बुधवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 1:00 बजे तक है। बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-बी.एड.-2022 की संयकुत प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है। सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191929 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरूष अभ्यर्थी हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस महती दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं। मैं अपनी टीम की ओर से परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर निर्देशानुसार परीक्षा दें।


कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्राय: सभी संस्थान इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करते रहे हैं। सीईटी-बी.एड-2020 व 2021 की प्रवेश परीक्षा का भी सफल आयोजन लगभग इन्ही परीक्षा केंद्रों द्वारा संपन्न किया गया था। अत: विश्वास है कि इस वर्ष सीईटी-बी.एड-2022 की परीक्षा का आयोजन और अधिक सुचारू तरीके से होगा।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 नगरों यथा– पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियाँ, भागलपुर एंव मधेपुरा में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरूषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक या केंद्राधीक्षक दिए गए मोबाइल नंबर पर किसी भी दुविधा की स्थिति में नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2022 का कंट्रोल रूम दिनाकं 04.07.2022 से 08.07.2022 तक कार्य करता रहेगा। साथ ही कहा कि दिनांक 05.07.2022 को केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक की टीम ने राज्य भर के 11 शहरों के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की निर्देशानुसार तैयारी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी है। अभ्यर्थी को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है।

 

 


प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभयर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगेI अभ्यर्थी को दी गई जगह पर ही वीक्षक की उपस्तिथि में ही हस्ताक्षर करना हैI परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णत: वर्जित हैI साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र को सुरक्षित रखेंगेI नामांकन के समय इसकी मांग की जाएगीI प्रश्न-पुस्तिका व ओ.एम.आर पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं उनका अनुपालन करेंI परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 09:00 बजे तक उपस्थित हो जाना हैI किसी भी परिस्तिथि में पूर्वाह्न 10:50 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगीI प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करना हैI कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना अनिवार्य हैI यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ हो तो परीक्षार्थी ई-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो स्थान यथा चिपका कर लाएंगेI अपनी पहचान के लिए फोटो-सहित पहचान-पत्र (यथा-आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेंस या अन्य) साथ लायेंगेI

प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षा अवधि (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक) में परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कक्ष में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगेI परीक्षा केंद्र पर मास्क पहन कर आना अनिवार्य हैI पूरे परीक्षा के दौरान मास्क पहन कर ही परीक्षा दे सकेंगेI सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 सम्बंधित सभी निर्देश बाध्यकारी होंगेI अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र की दूसरी प्रति को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की उपस्थिति में दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर कर उन्हें सौंप देंगेI
नगरवार अभ्यर्थी व परीक्षा केंद्रों की सूची इस प्रकार है –
जिला महिला पुरूष कुल अभ्यर्थी महिला परीक्षा केंद्र पुरूष परीक्षा केंद्र कुल केंद्र
आरा 4793 5281 10074 09 11 20
भागलपुर 7162 6088 13250 16 12 28
छपरा 3879 3140 7019 08 06 14
दरभंगा 13160 11415 24575 24 20 44
गया 7575 9114 16689 04 13 17
हाजीपुर 4349 3591 7940 09 08 17
मधेपुरा 5409 6118 11527 11 11 22
मुंगेर 3716 3312 7028 08 09 17
मुजफ्फरपुर 14885 12720 27605 22 19 41
पटना 26566 28018 54584 33 44 77
पूर्णियाँ 6224 5414 11638 13 15 28
कुल संख्या 97718 94211 191929 157 168 325

नोट : आकड़ों में शिक्षा शास्त्री के आवेदकों की संख्या भी सम्मिलित हैं।

Related Articles

Back to top button