कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में कलश शोभायात्रा 501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाला गया। रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम स्थित भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रांगण से चैत्र नवरात्रा के पावन अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा 501 कुंवारी कन्याओं ने नवयुवक पूजा कमेटी के द्वारा निकाला […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम स्थित भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रांगण से चैत्र नवरात्रा के पावन अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा 501 कुंवारी कन्याओं ने नवयुवक पूजा कमेटी के द्वारा निकाला गया। जो पूजा स्थल से चलकर जुट मिल घाट बूढ़ी गंडक नदी से जल भर कर फिर पूजा स्थल पर पहुंची , और पंडित फुलतुंन झा के मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया। इसके साथ ही 9 दिनों के लिए भागीरथपुरा पंचायत व मथुरापुर वासी भक्ति भाव में सम्मिलित हो चुके हैं। इस कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं के अलावे राजकुमार राय (अध्यक्ष पूजा कमिटी) शिव नारायण महतो, मंगल राय, रामबाबू महतो, संजय कुमार, भोला राय (सीपीएम नेता) विष्णु देव शर्मा( सरपंच) राम बली महतो (पूर्व मुखिया) राम बालक पासवान, दोरिक महतो, रामेश्वर महतो आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Loading