एडीआरएम ने जयनगर स्टेशन का किया निरीक्षण
एडीआरएम ने जयनगर स्टेशन का किया निरीक्षण

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर समस्तीपुर एडीआरएम आलोक कुमार झा ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे स्पेशल सैलुन से दोपहर को पहुंचे। तथा स्टेशन अधीक्षक कक्ष में एसआईपी ग्रुप से जुड़ी यात्री सुविधाओं की समीक्षा किया। तथा स्टेशन पर शौचालय, पेयजल तथा वेटिंग रूम की कमी पर संबंधित अधिकारियों से स्थिति का अवलोकन किया। एडीआरएम श्री झा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये बताया कि अमृत योजना के तहत स्टेशन पर नवनिर्मित भवन का कार्य चल रहा है रेल प्रशासन के द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने सहायक इंजीनियर को निर्देश दिया। रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को की सुविधा का ख्याल रखें रेलकर्मी रेलवे की प्रथम प्राथमिकता यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा है। कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों को पेय एण्ड युज के विकल्प को चालू करने तथा स्टेशन पर.अतिरिक्त डिलक्स शौचालय बनाने का प्रस्ताव पर बल दिया। ताकि यात्रियों को परेशानिया न हो सके। वे स्टेशन के ऑपरेटिंग, बैगन एण्ड कैरेज,कॉमर्शियल समेत अन्य विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। मौके पर सिनीयर डीईएन वन निशांत कुमार, सिनीयर डीईजी,सिनीयर डीओपी अभिजात कुमार समेत अन्य अधिकारी तथा स्टेशन अधीक्षक रमेशचंद्र दास,टीआई राजेश मोहन मल्लिक,सीडीओ गोल्डेन कुमार,सीडब्लुएस आशुतोष कुमार,सीआरएस राकेश कुमार,आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, आईओडब्ल्यू रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


