रक्सौल तानाशाह पीएचसी प्रभारी के खिलाफ आक्रोशित एएनएम समूह ने किया किया जमकर विरोध प्रदर्शन

जेटी न्यूज
रक्सौल पूर्वी चंपारण : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम के समूह ने प्रबन्धन के खिलाफ बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने शोषण व प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तानाशाह बताते हुए उनके तबादले की मांग की। विगत 24 घण्टे के अंदर 15 एएनएम पर विभागीय करवाई किये जाने व 4 एएनएम का तबादले को ले कर उनका आक्रोश फट गया। नाराज समूह ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण सिविल सर्जन अंजनी कुमार को दिये गए आवेदन पर उचित कारवाई व हस्तक्षेप की मांग करते हुए कार्य का बहिष्कार किया।बढ़ते विरोध व हंगामे के कारण प्रबन्धन ने उनका स्थानांतरण रद्द कर दिया ।मान मनौव्वल के बावजूदनाराज समूह छुट्टी का आवेदन दे कर रूटीन युनाइजेशन आदि की ड्यूटी से अपने को अलग रखा और जम कर नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।विरोध प्रदर्शन में एएनएम सुनीता कुमारी, अंजन कुमारी,मीना कुमारी,मीरा कुमारी,माला कुमारी, गीता कुमारी,कुमारी किरण,रमिता कुमारी, प्रेम लता कुमारी,कविता कुमारी,सन्ध्या भारती, रेखा कुमारी, स्वर्णलता शरण,शोभा कुमारी,कंचन कुमारी आदि शामिल थीं।

क्या है आरोप:सिविल सर्जन को दिये आवेदन में एएनएम समूह ने आरोप लगाया है विगत दो साल के कोविड काल मे जान जोखिम पर रख कर कम संसाधन में ईमानदारी से कार्य करने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह हम सभी महिला एएनएम पर ‘मार्शल आर्डर’लागू करते हैं।कोविड टिकाकरण के दौरान हमें वेरिफायर नही दिया जा रहा।क्षेत्र मे निजी सवारी से जाना पड़ता है।भत्ता व सुविधा नही मिलती व ना ही इसकी जानकारी दी जाती है।सुबह 7 बजे से ड्यूटी के बाद शाम 7 बजे की इवनिंग मीटिंग में फटकार लगाया जाता और धमकी दी जाती है।एएनएम स्वर्ण लता ने आरोप लगाया कि उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी।समूह का आरोप है कि सप्ताहीक अवकाश व अवकाश के दिन भी कार्य लिया जाता है,कोई क्षति पूर्ति -राहत और यहां तक की नास्ता भी नही दिया जाता।कोविड टिकाकरण के अलावे आरआई समेत अनेको काम एक साथ लिया जाता है।ग्लब्स,मास्क व सैनिटाइजर तक नही दी जाती।बेवजह तबादला किया जाता है और बदले मे पैसे की मांग की जाती है। इस दौरान उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का तबादला की मांग करते हुए नारेबाजी की

करीब डेढ़ दर्जन एएनएम में अपनी मांगों के समर्थन में घण्टो विरोध प्रदर्शन किया -आक्रोश भड़कने के बाद साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे प्रभारी,बैठक में चला मान मनौव्वल -शोषण व मांग को ले कर सिविल सर्जन से मंगलवार को मिली थी एएनएम समूह -इसके बाद कि गई थी आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई, सो कॉज और स्थान्तरण -बुधवार को रद्द हुई चार एएनएम का स्थानांतरण, लेकिन, कार्य पर लौटने के बजाय छूटी पर चली गई।

Related Articles

Back to top button