उच्च विद्यालय मधुबन में इसी सत्र से होगी +2 की पढाई विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर

उच्च विद्यालय मधुबन में इसी सत्र से होगी +2 की पढाई विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर
जेटी न्यूज, मोतिहारी

उच्च विद्यालय मधुबन में अगले सत्र से 10 +2 की पढाई होने की सूचना मिलते ही जहां विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है, वहीं अभिभावक भी काफी प्रसन्नचित्त हैं। इसकी जानकारी देते हुए इसी विद्यालय के पूर्व छात्र और पुस्तकालयाध्यक्ष व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी आधारभूत संरचना होने के बाद भी 10 +2 का कोड आवंटन नहीं होने से उच्च विद्यालय मधुबन में इंटर की पढाई कई वर्षो से बाधित थी। सरकार ने बिहार में शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत बिहार के सभी उच्च विद्यालय को 10 +2 में अपग्रेड करने का तीन फेज में निर्णय लिया था। जिसमें प्रथम , द्वितीय व थर्ड फेज के अंतर्गत उच्च विद्यालय मधुबन को प्रथम फेज में ही 10 +2 का दर्जा मिल चूका था।

लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कोड का आवंटन नहीं होने से लगभग 10 सालों से इस विद्यालय में पढाई बाधित थी। श्री सिंह ने कहा कि जब इस बात की जानकारी मैंने अपने विधायक को दी तो विधायक महोदय ने तत्काल इस समस्या को हल करने के लिये माननीय शिक्षा मंत्री को पत्र के माध्यम से कोड आवंटन करने का आग्रह किया। तत्पश्चात मंत्री महोदय ने इस समस्या तुरंत हल करने का अस्वासन स्थानीय विधायक राणा रणधीर को दिया। और विधायक जी की इस सहयोगात्मक कदम से विद्यालय को उक्त कोड प्राप्त हो गया। जिससे विद्यालय परिवार में काफी खुशी का माहौल है। इस नेक कार्य के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने विद्यालय परिवार की तरफ से विधायक राणा रणधीर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button