सांसद राजेश वर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया:
नव वर्ष व मकर संक्रांति के अवसर पर के एन क्लब खगड़िया में सांसद राजेश वर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जहां हजारों की संख्या में खगड़िया लोकसभा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी को अंग वस्त्र और पुष्प माला देकर सम्मान किया और दही चुरा भोज खिलाया गया सभी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने का आश्वासन भी दिया उसे दौरान अनुकंपा आश्रितों की अविलंब नियुक्ति हेतु अनुकंपा अस्तित्व के साथ मिलकर सांसद को ज्ञापन दिया और साथ ही अगवानी गंगा घाट का चौमुखी विकास वी जिर्णोद्धार हेतु आग्रह किया




