छात्र की पिटाई पर अभिभावक हुए उग्र विद्यालय में किया हो हंगामा 

छात्र की पिटाई पर अभिभावक हुए उग्र विद्यालय में किया हो हंगामा 

जे टी न्यूज, खजौली : खजौली प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इनरवा पश्चिम में पदस्थापित शिक्षक सतीश कुमार ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की, ऐसा मामला प्रकाश में आया है। इनरवा गांव निवासी राम कुमार यादव का पुत्र सुमित कुमार (9)जो चौथी कक्षा के छात्र है। शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है।जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर हो हंगामा किया,कुछ देर तक खजौली-कलुआही मुख्य सड़क को भी जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण उक्त शिक्षक की इस विद्यालय से स्थानांतरण की मांग कर रहे थे ।साथ ही इलाज कराने व इस जुर्म के लिए 20 हजार रुपया जुर्माना में देने की भी बात कर रहे थे।दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ व बीईओ को देकर उक्त शिक्षक पर करवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर बीडीओ लवली कुमारी ने बीईओ को मामले की जांच का आदेश दिया। बीईओ के निदेश पर पहुंचे बीआरपी राजकुमार सिंह व स्थानीय मुखिया ने मामला को शांत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक की ओर से बच्चा की इलाज के लिए पांच हजार तक देने की बात स्वीकारी है, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे। इधर आरोपी शिक्षक सतीश कुमार का कहना है कि बच्चा पांचवी वर्ग के लड़की को अभद्र बातें लिखकर दिया था, उसी पर बच्चा की दो-चार छड़ी लगा लिया। जिस बात को ले ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button