स्वस्थ जीवन में पर्यावरण की है महत्वपूर्ण भूमिका: डिप्टी कमांडेंट

जेटी न्यूज, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण-: स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता ह। यह हमें हवा,भोजन इत्यादि प्रदान करता है. किसी ने कहा है कि ‘जानवरों और मनुष्यों के बीच अंतर यह है कि जानवर पर्यावरण के लिए खुद को बदलते हैं, लेकिन मनुष्य अपने लिए पर्यावरण को बदलते हैं.’पर्यावरण हमारे अड़ोस-पड़ोस की तरह ही है, इसकी आसपास की परिस्थितियां हमें प्रभावित करती हैं और विकास को संशोधित भी करती हैं उक्त बाते एसएसबी के 71वी बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट ब्रजेश रॉय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत नेपाल सीमा के महुअवा में सैनिक रोड पर वृक्षारोपण करते हुए कही,उन्होंने बताया कि एसएसबी 71 वी बटालियन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को देर संध्या तक लगभग 2500 पौधों विभिन्न कंपनियों के द्वारा लगये गये.आगे भी पौधे लगाने का सिलसिला जारी रहेगा,वही मौके पर उपस्थित एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार व अंसल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया की वृक्ष मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है पर्यावरण को संतुलित करने में हम सब की दायित्व बनता है कि अपने जीवन मे कम से कम एक दो पौधा जरूर लगाएं, एवं पर्यावरण को संतुलित करने में बेहतर सहयोग प्रदान करें.मौके पर कई सारे स्थानीय ग्रामीण एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button