नेपाल से कोरोना के संक्रमित की घुसपैठ को लेकर बॉर्डर पर चलायी गयी जॉइन्ट पेट्रोलिंग

एसएसबी और बिहार पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में चलाया गश्त अभियान ।।

नेपाल से कोरोना के संक्रमित की घुसपैठ को लेकर बॉर्डर पर चलायी गयी जॉइन्ट पेट्रोलिंग

एसएसबी और बिहार पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में चलाया गश्त अभियान ।।

सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग पाँच किलोमीटर तक लगयीं गयी गश्त

लॉकडाउन का सही से पालन नही करने वालो पर पुलिसिया करवाई हुई तेज

जेटी न्यूज़ संवदाता राहुल कुमार

घोड़ासहन/पूर्वीचंपारण:-
नेपाल से कोरोना संक्रमित को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश को लेकर एसएसबी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

भारत से सटे नेपाल की 1751 किलोमीटर तथा बिहार से लगे लगभग 600 किलोमीटर लंबी बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी ने अपनी चौकसी बढ़ाते हुए सभी बीओपी को अलर्ट कर दिया है।इसी कड़ी में एसएसबी की 71 वीं बटालियन अथमोहान एवम झौरखर पुलिस के द्वारा घोड़ासहन के सीमावर्ती बोर्डेरो पर शनिवार की सुबह संयुक्त रूप से गश्त लगाया गया,

जिसमे जमुनिया,पीठवा, झौरखर,अथमोहान के गिरी घाट बॉर्डर सहित कई सीमावर्ती गाँव शामिल है,पूरे मामले को लेकर एसएसबी के सहायक कमाण्डेन्ट चंदन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक इण्डो-नेपाल बॉर्डर के लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्र में लोकल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर पैदल गश्त किया गया,

उन्होंने आगे बताया कि खुफिया विभाग द्वारा जारी इनपुट पर नेपाल पर्सा के जालिम मुखिया उर्फ जालिम मियां वाली खबर दिये जाने के बाद बॉर्डर पर रेड अलर्ट जारी किया गया,सभी नाका पर जवानों की चौबीसों घंटो कड़ी चौकसी है बॉर्डर से कोई परिन्दा भी पर नही मारे इसलिए अपने क्षेत्र से संबंधित सभी सीमाओं को सील कर दिया गया,

वही दूसरी ओर झौरखर थाना अध्य्क्ष लालबाबू यादव ने बॉर्डर पर संयुक्त गश्त अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बतलाया कि सीमा की सुरक्षा सबसे महत्पूर्ण मुद्दा है एसएसबी से आपसी समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग आधा दर्जन गांवों में गश्त लगयीं गयी है,

साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है, मौके पर जमुनिया कैम्प के एसएसबी के इंसपेक्टर ओमकार सिंह, सहित दर्जनों के संख्या में बिहार पुलिस एवम एसएसबी के जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button