सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा अर्चना

जेटी न्यूज़, वीरपुर ( बेगूसराय)-: गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वट सावित्री पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखी गई। अहले सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नौला ,गारा ,मखवा ,वदिया डीह, मुजफ्फरा ,वीरपुर खरमौली जगदर ,मुरादपुर ,पर्रा लक्ष्मीपुर समेत विभिन्न गांवों में वट वृक्ष के समीप महिलाओं एवं नव विवाहिता की ताता लगी रही । सुहागिन महिलाओं ने नये परिधान में सजधज कर सर पर कलश लेकर वटवृक्ष के समीप पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना कर परिक्रमा करते हुए धागा भी बांधी । इस पर्व को लेकर खास करके नव विवाहित महिलाओं में काफी उत्साह देखी गई ।विदित हो कि सुहागिन महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु कामना एवं परिवार में सुख, समृद्धि व शांति को लेकर यह वट सावित्री की पूजा की जाती है।

Related Articles

Back to top button