*चरम सीमा पर है अपराध इसी बीच नए एसपी ने जिला का कार्य भार संभाला। अधिकारियों के साथ किया बैठक। नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News   नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में अपराध इन दिनों चर्म सीमा पार कर चुका है। इस दौरान जिला में एक ऐसे जाबाज एस पी विकाश वर्मन की जरूरत है जो जिला को दहसत, लूट, हत्या और असुरक्षित महसूस कर रहे जनता को शांति सुरक्षा और भयमुक्त […]

Loading

 

नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में अपराध इन दिनों चर्म सीमा पार कर चुका है। इस दौरान जिला में एक ऐसे जाबाज एस पी विकाश वर्मन की जरूरत है जो जिला को दहसत, लूट, हत्या और असुरक्षित महसूस कर रहे जनता को शांति सुरक्षा और भयमुक्त कर सके। अब देखना है जनता के भरोसे पर कितना खरा उतरने में कामयाब होते है जिला के नए पुलिस अधीक्षक महोदय। वहीँ एसपी विकाश वर्मन आज कार्य भार संभाल लिए है। अब देखना ये है कि जिला में हो रहे अपराध पर काबू कर पाते है कि नही।

Loading