पप्पू यादव ने शुरू किया एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीबों की मुस्कान कार्यक्रम की शुरुवात किया।

जेटी न्यूज़ रंजीत कुमार

पटना:- बिहार में कोरोना की गम्भीर होती समस्या को देखते हुए गरीब मजदूरों के लिए जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीबों की मुस्कान कार्यक्रम की शुरुवात की। पप्पू यादव ने बताया कि
लॉकडाउन में गरीब व मजदूरों के पास खाने को अनाज नहीं है। प्रवासी मजदूर शहर में फंसे हुए हैं । कालाबाजारी के चलते खाद्य समाग्री के भाव आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते गरीब और मजदूर लोग ठीक से खाना नहीं खा पा रहे है। हमलोंगों ने शुरू से ही जरूरतमंदों और लाचार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया है । इस अभियान के तहत देश भर के लोगों से राहत सामग्री जुटाकर जरूरत मंद गरीब व मजदूर लोगों को दी जाएगी।


जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने बताया कि जाप का एक एक नेता और कार्यकर्ता इस अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं। हमलोग पूरे बिहार के लोंगों से राहत समाग्री इकठ्ठा कर रहे हैं। और इस राहत समाग्री को गरीबों के बीच वितरित कर रहे हैं। एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीबों की मुस्कान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलेगा और लॉकडाउन के दौरान हमारी पार्टी गरीब लोंगों के लिए राशन समाग्री जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचाएगी।

Related Articles

Back to top button