दशकों से लंबित मधुबनी –बिस्फी–कमतौल रेल लाइन के सर्वे से जुड़ा मुद्दा गुजा

दशकों से लंबित मधुबनी –बिस्फी–कमतौल रेल लाइन के सर्वे से जुड़ा मुद्दा गुजा समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने दिए कई आवश्यक सुझाव जे टी न्यूज , मधुबनी : रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह, मंडल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य परिचालन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं वरीय रेल अधिकारी अनन्या स्मृति के द्वारा बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद डॉ फैयाज अहमद के प्रतिनिधि सह उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव को पाग चादर एवं मोमेंटो चिन्ह से सम्मानित कर बैठक में आवश्यक सुझाव हेतु अनुरोध किया। सभी सांसदों एवं बैठक में उपस्थित रेल महकमाओं के बीच सुझाव रखते हुए उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के बजट भाषण 2008–2009 में कहा गया था कि मधुबनी से कमतौल तक 30 किलोमीटर नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे कराया जाएगा। लेकिन डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी रेल मंत्रालय के द्वारा इस दिशा में कोई कारवाई नहीं किए जाने पर शीघ्र शुरुआत करने, कमतौल रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के मानक को मानते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने रक्सौल से जोगबनी के बीच चलने वाली द्वि – साप्ताहिक ट्रेन को बैरगनियां, पुपरी एवं कमतौल में ठहराव, साथ ही आनंद बिहार ( दिल्ली) से सहरसा जाने वाली गरीब रथ का नियमित परिचालन किया जाए और कमतौल में ठहराव किया जाए। दरभंगा बाईपास स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद भी जयनगर से रक्सौल एवं अन्य रूट के लिए गाड़ी का परिचालन शुरू नहीं किए जाने, मधुबनी रेलवे स्टेशन से उत्तर एवं दक्षिण रेलवे फाटक स्थित ओवरब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र निर्माण एवं पश्चिम एवं पूरब में जर्जर पथ का शीघ्र निर्माण झंझारपुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं का घोर आभाव हैं। यहां न ही यात्री प्रतीक्षालय में पेयजल आपूर्ति की सुविधा हैं और न ही एक भी बेहतर शौचालय हैं। यहां वर्तमान में एक ही रिजर्वेशन काउंटर होने के कारण आरक्षित टिकट हेतु लोगों को काफी परेशानी होनी के कारण रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाने, झंझारपुर में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाने का कार्य शीघ्र शुरू करने, जयनगर स्टेशन से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव काकरघाटी स्टेशन पर करने, जयनगर रेलवे स्टेशन से दक्षिण यू –टाइप रेलवे विभाग की जर्जर सड़क की मरम्मती का कार्य प्राथमिकता के रूप में कराया जाए। साथ ही जयनगर रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे के खाली पड़ी बहुतायत जमीन पर व्यवसायिक दुकान बनाकर लोगों का आवंटित करने, जयनगर रेलवे स्टेशन भारत के उत्तरी अंतिम भाग पर अवस्थित हैं इसलिए इसे अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाने के साथ ही यहां आर पी एफ की सुरक्षा पोस्ट को भी अपग्रेड करने को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक आईपी कारवाई करने का अनुरोध किया हैं।

Related Articles

Back to top button