जरूरतमंदों के लिए 3 जगहों पर सार्वजनिक भोजनालय का वितरण केंद्र शुरू

पुर्णिया प्रतिनिधि

शहर में तीन जगहों पर सामुदायिक भोजनालय का वितरण केंद्र शुरू किया गया है। गुरुवार को निगम की मेयर सविता देवी ने तीनों वितरण केंद्रों को उद्घाटन किया। इन जगहों पर लोग दिन में दो बार पका हुआ पैक खाना प्राप्त कर सकेंगे।

रामबाग चौक, कटिहार मोड़ और राममोहनी चौक गुलाबबाग में सामुदायिक भोजनालय का वितरण केंद्र शुरू किया गया। मेयर सविता देवी ने वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में तीनों केंद्रों को न सिर्फ उद्घाटन किया बल्कि वहां पर मौजूद लोगों के बीच खाना वितरण भी किया। तीनों जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखने के लिए कहा गया है। वहां पर वितरण वाली गजह पर एक एक मीटर की दूरी पर सफेद गोला बनाया गया है। इन जगहों पर दिन में बारह बजे से दो बजे तक और शाम में चार बजे से लेकर छह बजे तक अपने लिए खाना ले सकेंगे।


पका हुआ खाना राजेंद्र बाल उद्यान के सामुदायिक रसोई में ही तैयार होगा। राजेंद्र बाल उद्यान में पांच दिनों से लोग लाइन में लग कर खाना ले रहे हैं। गुरुवार को पूरी सब्जी तैयार किया गया था। उद्यान के मुख्य गेट पर एक हजार से ज्यादा लोगों खाने का पैकेट लिया। इसके अलावा दो हजार से ज्यादा पैकेट निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया। मेयर सविता देवी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए वितरण केंद्र शुरू किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई भी जरूरतमंद यहां से खाना ले सकता है।

Related Articles

Back to top button