भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का अड्डा बन गया है पी ओ कार्यालय – महावीर पोद्दार

भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का अड्डा बन गया है पी ओ कार्यालय – महावीर पोद्दार

जाब कार्ड बनाने में 500-1000 रूपए की हो रही है ठगी – तननजय प्रकाश

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भाकपा माले हरपुर रेवाड़ी पन्चायत भवन के निकट प्रतिरोध मार्च निकाल कर भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी में सन्लिप्त उजियार पुर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी फैयाज खान का पुतला दहन कर तननजय प्रकाश की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया।
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियार पुर मनरेगा कार्यालय कमिशनखोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र में चलाये जा रहे हर योजनाओं में जहां अनियमितता बर्ती जा रही है वहीं 40% कमिशन की वसूली खुले आम पी ओ के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पी ओ के द्वारा करोड़ों रुपए कमिशन में डकार गया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और जे सी बी से काम कराया जा रहा है।


सभा को संबोधित करते हुए तननजय प्रकाश ने कहा कि मजदूरों द्वारा काम के लिए आवेदन देने के बावजूद न काम दिया जाता है और न ही बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने कहा मनरेगा एक्ट को पी ओ द्वारा खुलेआम धज्जी उड़ाई जा रही है।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य समीम मन्सुरी ने कहा कि सभी सन्चालित योजनाओं में अनियमितता व्याप्त है। सभा को खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास, राम सगुण सिंह,मो सकुर,मो यासीन, निर्धन शर्मा,गाटुर देवी,हरिदर्शन,शैरुल खातून,सदीना खातून, गीता देवी, सुजीत साह, रणजीत साह सहित दर्जनों ग्रामीणों शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button