रेहड़ी फड़ी यूनियन का गठन किया गया
रेहड़ी फड़ी यूनियन का गठन किया गया

जे टी न्यूज़, जालंधर : जिला जालंधर के गुराया शहर में सीटू नेता बी.बी. एंथोनी और पार्टी (सीपीआई) एम सदस्य कामरेड इंद्रजीत जंगी, कामरेड सोढ़ी उप्पल के सहयोग से रेहड़ी फड़ी यूनियन का गठन किया गया। जिसमें राज कुमार नानवाले जी को अध्यक्ष, युवराज जी को सचिव, बिट्टू को कैशियर चुना गया तथा कामरेड इंद्रजीत जंगी जी को प्रभारी बनाया गया।
