बिहार में ए0 के0-47 चलाने वालो को दी जा रही सुरक्षा ये कौन सा राज है: राजद
बिहार में ए0 के0-47 चलाने वालो को दी जा रही सुरक्षा ये कौन सा राज है: राजद

जे टी न्यूज़, पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री अरूण कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी की उपस्थिति में राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऐसा लगता है कि बिहार में गुण्डा राज चल रहा है। सरकार के संरक्षण में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार में आतंक का राज है और सत्ता संरक्षित अपराधी का अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है कि चाहे जितना भी एफआईआर हो जाये हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता है और इसकी मुझे परवाह नहीं है। इसलिए लोग कहते हैं कि ‘‘सैंया भय कोतवाल तो अब डर काहे का’’। बिहार में कैसा शासन चल रहा है, यह पूरा बिहार देख रहा है। श्री शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि राजधानी पटना से सटे मोकामा में गोली बारी की घटना हुई है। जेल और कोर्ट की हाजरी लगाने वाले लोग कैसी भाषा बोल रहे हैं और सत्ता को चुनौती दे रहे हैं। उनके वक्तव्य से समझा जा सकता है कि जो आरोपी है वह कह रहा है कि उनपर चाहे जितना मुकदमा हो जाये उसकी परवाह नहीं। उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री का अब कुछ चलता नहीं है बल्कि दो दिल्ली वाले और दो पटना वाले के इशारे पर डी0 के0 बाॅस काम कर रहे हैं और बिहार में शासन और प्रशासन को पंगु बना दिया गया है जिस कारण कोई दिन ऐसा नहीं है कि अपराध और अपराधिक घटनाएं न हो रही हो।
इन्होंने आगे कहा कि जो 2005 के पहले की बात करते हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि बेतिया, मोतिहारी, भोजपुर, मोकामा, बड़हिया में किसका आतंक है और ऐसे लोगों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। बिहार में अपराधी पर कारवाई जाति देखकर की जा रही है जबकि अपराधी का कोई जाति नहीं होता है। पटना में खुलेआम गैंगवार और ए0 के0 47 चल रहा है लेकिन सरकार इस मामले पर कोई कारवाई नहीं कर रही है। इसके विपरित ए0 के0-47 चलाने वाले को ही सुरक्षा दी जा रही है। अपराधियों को जेल से बाहर लाने के लिए नियम बदले जाते हैं और इनकी खुशी का ख्याल रखने के लिए इनके परिवार को मंत्री स्तरीय क्वार्टर दिया जाता है। सरकार के द्वारा अपराध करने वालो को अगर संरक्षित और महिमामंडित किया जायेगा जो अपराध कैसे रूकेंगे? इस तरह के माहौल से लोग आतंकित हैं। सुशासन के नाम पर अपराधियों के रहमो करम पर शासन चल रहा है और गुंडा तथा अपराधियों को सत्ता की शीर्ष से समर्थन दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि बिहार में आतंक और गुंडा राज चल रहा है। इन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा सांसद संजय यादव के मामले पर पुलिस ने अब तक क्या जांच की है और क्या तथ्य सामने आये हैं इसकी जानकारी नहीं मिल रही है और न ही सरकार के स्तर से इस मामले पर गंभीरता दिखायी जा रही है। आखिर क्या कारण है, यह स्पष्ट करना चाहिए।

