गांव को समृद्ध एवं खुशहाल बनाना ही संकल्प है: अमित चटर्जी

गांव को समृद्ध एवं खुशहाल बनाना ही संकल्प है: अमित चटर्जी

जे टी न्यूज, खगड़िया: आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वाधान में राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज खगड़िया के सभागार में सेवा योद्धा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण बेंगलुरु आश्रम से आए प्रशिक्षक श्री अमित चटर्जी द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षक अमित चटर्जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के प्रोजेक्ट भारत मिशन के तहत भारत के सात लाख गांव को समृद्ध संपन्न एवं खुशहाल बनाने के संकल्प को बताया। उन्होंने कहा कि गांव का विकास गांव के सामाजिक लोगों के सार्थक पहल से ही संभव है। प्रशिक्षक ने कहा कि प्रत्येक गांव के कम से कम पांच व्यक्ति को अपने-अपने गांव की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी गांव के खेत को रसायन मुक्त, समाज में आपसी बंधुत्व, भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं आमलोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। वहीं उपस्थित स्वामी विष्णु चेतन्य ने कहा कि जब तक हमारे गांव के युवा गांव के बुजुर्ग एवं महिला का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक गांव में समरस समाज की स्थापना करना सपना हीं रहेगा।

उन्होंने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि जितने भी सेवा योद्धा प्रशिक्षित हुए हैं, वह अपने गांव के युवाओं को नशा मुक्त करने का संकल्प लें तभी हमारा समाज स्वस्थ और सुंदर हो पाएगा। प्रोजेक्ट भारत मिशन के तहत युवाओं को रोजगार उद्यमी एवं कुशल तकनीकी वाले कारीगर बनाना उपद्देश है। इस अवसर पर जिले के खगड़िया मानसी गोगरी बेलदौर अलौली प्रखंड के 40 पंचायत के सेवा योद्धा ने प्रशिक्षण लिया। अगले पंद्रह दिनों के अंदर खगड़िया जिला के विभिन्न नगर परिषद और नगर पंचायत सहित शेष बचे पंचायत के सेवा योद्धा का प्रशिक्षण होगा‌ इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी, समाजसेवी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, मुखिया कृष्णा नन्द यादव, शशि भूषण सिंह, अभय कुमार गुड्डू सहित दर्जनों सेवा योद्धा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button