बलहा घाट से बाइक चोरी
बलहा घाट से बाइक चोरी

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी )बलहा घाट से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइकव की चोरी कर ली गई है।चोरी हुई बाइक सुशील साह की थी। वह बलहा घाट के पास बाइक खड़ी करके किसी काम से घाट पर चला गया। वापस आने पर बाइक गायब पायी गयी।मामले को लेकर बिस्फी थाना में सुशील साह के द्वारा आवेदन दिया गया है



