वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन निदेशक शंभुशरण प्रसाद ने अतिथि को किया सम्मानित

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन निदेशक शंभुशरण प्रसाद ने अतिथि को किया सम्मानित

जे टी न्यूज़
मोतिहारिओ : पीपराकोठी क्षेत्र के हरपुर बंगरी स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में पिछले तीन दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया. समारोह का उद्घाटन निदेशक श्री प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कर किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि खेल से मन मष्तिष्क के साथ शरीर को तंदुरुस्त रखता है. खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो भाईचारे के साथ अनुशासन का पाठ संदेश देती है. इस अवसर पर बच्चों के बीच 100 मीटर रेस, वन लेग, रेस फ्रॉग रेस, बैकवर्ड रेस, थ्री लेग रेस, टैग रेस, स्लो साइकिल रेस, बैक टू बैक रेस, लांग जम्प, डिस्क थ्रो, गोल फेक, जैकलिन थ्रो, कबड्डी आदि खेलों को खेलाया गया. जिसमें प्रथम स्थान आदर्श कुमार, यशराज खुशी कुमारी लक्ष्मी कुमारी दीक्षा कुमारी आलोक कुमार समीक्षा रोहित अनीश अनु दीक्षा आदित्य राज नीतू कुमारी अंजली कुमारी रोशनी कुमारी उज्जवल कुमार पीयूष कुमार विनीता कुमारी कुणाल कुमार तिवारी अनीश कुमार साक्षी कुमारी प्रिया कुमारी उज्जवल कुमार विशु कुमार सलोनी कुमारी एवं द्वितीय स्थान आदित्य राज आलोक कुमार शांति कुमारी रोहित कुमार सानिया कुमारी नंदनी कुमारी रितु राज आनंद कुमार विशाखा कुमारी हसन अकबर प्रिंस कुमार अनु कुमारी संदीप कुमार सनी कुमार मानसी कुमारी सूरज कुमार प्रीति कुमारी आदित्य कुमार सत्यम कुमार एज ग्रुप के अनुसार रहे जिन्हें विद्यालय के तरफ से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया रामानंद पासवान, शिक्षक रामप्रकाश शर्मा, मदन सिंह, रमेश पांडेय, अमित सिंह, संजीत दास, रंजन सिंह, हामिद अंसारी, दक्ष राज, रौशनी कुमारी, अनिमा कुमारी, निखिल कुमार, ऋतु कुमारी, मनीषा पाठक, राजकी कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button