लूट की घटना का चार दिनों के अन्दर मधुबनी पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

जयनगर डीएसपी विप्लाव कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी रहे मौजूद

लूट की घटना का चार दिनों के अन्दर मधुबनी पुलिस ने किया सफल उद्भेदनएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जयनगर डीएसपी विप्लाव कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी रहे मौजूद

जे टी न्यूज, जयनगर:
मधुबनी जिले के जयनगर में दिनांक-20.01.2025 को जयनगर थाना अंतर्गत कांड संख्या-18/25, दिनांक-20.01.2025 जिसमे पचास हजार झपट्टा मार कर छिनतई की घटना में शामिल अपराधी के मोटरसाइकिल एवं चेहरा का पहचान सी0सी0टी0भी0 से तथा डाटा डंप में आये दो सन्दिग्ध मोबाइल नबर का लोकेशन जयनगर में होने की सूचना पर टेक्निकल टीम के सहयोग से सघन वाहन चेकिंग के क्रम में जयनगर के शहीद चौक पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को पकड़ा गया।
उक्त अभियुक्त के पास से कुल 21,500 नगद रूपया, तीन मोबाइल एवं 10-10 ग्राम दो पिले रंग का प्लास्टिक पाउच में कुल बीस ग्राम ब्रॉउन शुगर, तथा एक चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
पकड़ाए अभियुक्त की पहचान कोढ़ा गैंग के 1). उदय कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता का नाम-महेश यादव, 2). मन्नू यादव, उम्र-45 वर्ष, पिता का नाम-रौशन यादव, दोनो सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
उदय कुमार, उम्र-21वर्ष,पिता का नाम-महेश यादव, सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार है।

अपराधिक इतिहास :-
1. (लखीसराय) थाना कांड सं0-630/21,
2. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-103/23
02.मन्नू यादव, उम्र-45 पिता-रौशन यादव, सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार।

अपराधिक इतिहास :-
1. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-113/18,
2. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-115/18
3. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-151/18
4. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-183/18
5. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-45/186. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-103/23
7. (पूर्णियाॅ) थाना कांड सं0-664/23

बरामदगी :-
01. चोरी के मोटरसाईकिल -01
02. मोबाईल-03
03. भारतीय रूपया-21,500/-
04. ब्राउन सुगर- 20 ग्राम।

Related Articles

Back to top button