जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई डीएम 

मोतिहारी।पु0च0 :-

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए दिनांक 04.05.2021 को राज्य सरकार द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के आलोक में मजदूर, निर्धन, निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु चिन्हित स्थानों पर दिनांक 05.05.2021 से 15.05.2021 तक सामुदायिक रसोई का संचालन कर प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था करने का निदेश प्राप्त हुआ है।उक्त विभागीय निदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी, कार्यापालक पदाधिकारी, नगर परिषद, रक्सौल नगर पंचायत, सुगौली अरेराज केसरिया चकिया मेहसी पकड़ीदयाल एवं ढ़ाका को निदेश दिया है कि अविलम्ब दिनांक 15.05.2021 तक रैन बसेरा एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर मजदूर, निर्धन, निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारंभ किया जाए।जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक रसोई के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैण्डवास, सैनेटाईजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ फिजिकल सोसल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड-19 सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने निर्देश दिया है कि सामुदायिक रसोई पर निबंधन पंजी, उपस्थिति पंजी, भंडार पंजी, एवं निरीक्षण पंजी संधारित रहेगा। निबंधन पंजी में खाने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, तिथि एवं समयवार अंकित किया जायेगा।

निरीक्षण पंजी में सामुदायिक रसोई पर जाँच हेतु गए पदाधिकारी अपना मंतव्य अंकित करेंगे।प्रतिदिन खाना खाने वाले लोगों का फोटोग्राफ विडियो भी अनिवार्य रूप से रखना एवं भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सामुदायिक रसोई केन्द्र पर एक प्रभारी पदाधिकारी नामित करते हुए प्रतिनियुक्ति की जाएगी।संचालित सामुदायिक रसोई स्थल पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध हेतु पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण एवं वरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित सामुदायिक रसोई का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेगें।जिला प्रशासन आप जिलावासियों से अपील करता है मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button