दंपति को एक कमरे में बंद कर चोरों ने नगदी समेत आभूषण उड़ाए

दंपति को एक कमरे में बंद कर चोरों ने नगदी समेत आभूषण उड़ाए

जे टी न्यूज, भेल्दी :भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार पश्चिम टोला गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। चोर हरेंद्र पाण्डेय के घर में घुसकर एक कमरे में सो रहे पति-पत्नी को चुपके से बंद कर दिया और घर के कमरे से अलग-अलग अलमीरा व बक्स में रखें 30 हजार नगदी समेत दो गले का हार, टीका,अंगूठी,सोने का चैन समेत अन्य सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस संबंध में पीड़ित गृह स्वामी हरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद एक कमरे में अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे। जब वह रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद उठे तो उनके कमरे का एक तरफ का दरवाजा बाहर से बंद था।दूसरे तरफ के दरवाजा जब वह बाहर निकले तो देखा सारे रूम का दरवाजा खुला हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। बक्सा व अलमीरा में जो भी कीमती सामान जैसे आभूषण रखे गए थे उसका केवल खाली डब्बा रखा हुआ था।उन्होंने यह भी बताया कि गाय को बेचकर 30 हजार रुपए घर में रखा था जिससे घर के रिपेयरिंग की काम चल रहा था,वह रुपए भी गायब था।घटना की सूचना शनिवार की सुबह पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर इस मामले में दो लोगों को रियासत में लेकर पूछताछ कर रही है।स्वजनों के द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी द्वारा दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Back to top button