अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/वारिसनगर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के हाँसा पंचायत के नागरबस्ती में निजी कोचिंग सेंटर में रोटरी क्लब, समस्तीपुर शहर के द्वारा चलाए जा रहे तारे जमीं पर अभियान के तहत सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर औसेफा के निदेशक देव कुमार ने सड़क सुरक्षा के तहत यातायात के नियम एवं पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीँ पेंटिंग प्रतियोगिता अव्वल प्रतिभागी अफसाना खातुन प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय एवं दीपिका कुमारी तृतीय स्थान चयन किया गया। जिसे रोबोट बनाने की सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। जो जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी और उसमें सफल होने पर रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क उच्च शिक्षा दिलाने का सारा खर्च वहन किया जायेगा। मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार, कोर्डिनेटर सुरेंद्र चौधरी, डायरेक्टर मुकेश कुमार जायसवाल, मो. महताब आलम, अमित कुमार, विपिन कुमार, अनिल कुमार आदि थे।

Related Articles

Back to top button