सीपीआईएम उम्मीदवार को जिताने के लिए बैठक किया भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं। रमेश शंकर झा/ समस्तीपुर बिहार।
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/उजियारपुर:- जिले के उजियारपुर लोकसभा से लेफ्ट पार्टियों द्वारा समर्थित सीपीआईएम के उम्मीदवार को जिताने के लिए भाकपा (माले) अंगारघाट शाखा में बैठक मो० सम्मी आलम की अध्यक्षता में कीय गया। इस अवसर पर उजियारपुर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी माले नेता महावीर पोद्दार […]
|
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/उजियारपुर:- जिले के उजियारपुर लोकसभा से लेफ्ट पार्टियों द्वारा समर्थित सीपीआईएम के उम्मीदवार को जिताने के लिए भाकपा (माले) अंगारघाट शाखा में बैठक मो० सम्मी आलम की अध्यक्षता में कीय गया। इस अवसर पर उजियारपुर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी माले नेता महावीर पोद्दार पर्येवेक्षक के बतौर उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जन संपर्क अभियान में तेजी लाने और भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय के नक्कारापन का पोल खोलने का निर्णय लिया। माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि देश को निक्कमा सरकार से बचाना हम सब जनता की बहुत जरूरत है। नही तो लोकतंत्र और संविधान के ऊपर खतरा है। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) अपने स्थापना की 50 वर्ष 22 अप्रैल को पूरा करने जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्त्ताओं की कॉन्वेशन पतैली पश्चिमी पंचायत के कोरबद्धा में रखा गया है। वहीँ बैठक को समीम मंसूरी, मो० सलामत, मो० सत्तार खाँ, शंकर पासवान, सियालाल पासवान, हरिकांत गिरि, जोगेन्द्र राय, मो० नरम खलीफा, मो० मोसतगीर इत्यादि ने संबोधित किया।