भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा कलर पार्टी का सफल प्रदर्शन
भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा कलर पार्टी का सफल प्रदर्शन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा कलर पार्टी का सफल प्रदर्शन करने व समारोह को शानदार बनाने में यूथ क्लब के महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु गाइड आरूषी आर्या,खुशबू कुमारी, अमृता कुमारी, निहारिका रितु, अमृता कुमारी, कविता कुमारी, साक्षी कुमारी,छात्र आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार आदि को कॉपी, कलम एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि जीवन में हमेशा विभिन्न कार्यक्रमों,प्रतियोगिताओं,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूर्ण मनोयोग से भाग लेना चाहिए।इसी तरह विद्यालय के द्वारा उनके प्रतिभा का सम्मान होता रहेगा।मौके पर शिक्षक विमल कुमार साह, संजीव कुमार झा, मो अमजद हुसैन, इंदिरा कुमारी, विमला कुमारी आदि ने सम्मान समारोह को सफल बनाने में सहयोग किया।

