कोरोना महामारी से बचाव हेतु, 2 जी अचूक रोधी दवा की आपूर्ति शीघ्र संभव।

जे टी न्यूज़/बेतिया।

कोरोना महमारी के फैलने से रोकने हेतु और आम जनता को इस बीमारी से निजात देने हेतु, कई तरह के इंजेक्शन अभी बाजार में उपलब्ध है, जिसके लेने से कोरोना महामारी से बचने की उम्मीद जग गई है, इसी क्रम में, वैज्ञानिकों के द्वारा अपने अपने प्रयोगशाला में बनाई गई, एक और दवा, डीआरडीओ (रक्षा एवन विकास संगठन) द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2 जी गेम चेंजर साबित हो रही है, डीआरडीओ भारत के स्वाभिमान की पहचान रहा है ,पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन, ए पी जे अब्दुल कलाम ने इस संस्था की व्यापक विस्तार दिया था,अब प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने इसको इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है कि इसकी उपलब्धियां पर प्रत्येक व्यक्ति का सीना फक्र से चौड़ा हो गया है, कोरोना से लड़ने के लिए विकसित यह दवा इसी का प्रतिफल है,

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के इस काल में, डीआरडीओ के हमारी वैज्ञानिक देश के लिए ढाल बनकर उभरे हुए हैं ,एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता के प्लांट अस्पतालों में लग जाने के कारण, कोरोना की पहली दवा के अविष्कार हो जाने से ,इस अद्भुत मेधा और अदीर्तिय कार्यक्षमता का परिचय दिया है, इस दवा के इस्तेमाल करने से कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए यह वरदान साबित होगा।

Related Articles

Back to top button