फुटबॉल क्लब हाजीपुर बनाम वाई एम सी दिघवारा के बीच खेला गया

फुटबॉल क्लब हाजीपुर बनाम वाई एम सी दिघवारा के बीच खेला गया


जे टी न्यूज़, दिघवारा (सारण): स्वर्गीय केदार महाराज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का एकदिवसीय फाईनल मुकाबला रविवार को स्थानीय जयगोविन्द स्टेडियम में केयर फुटबॉल क्लब हाजीपुर बनाम वाई एम सी दिघवारा के बीच खेला गया। जिसमें दिघवारा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज किया। हालांकि टूर्नामेंट में रनरअप रही हाजीपुर के खिलाड़ी अजय कुमार ने बेस्ट 22 का खिताब हासिल किया, वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिघवारा की टीम के खिलाड़ी अमित कुमार को प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को , एस डी भी पब्लिक स्कूल, फिट्सफ़ी फिटनेस जिम, सहित भारतीय सेना में कार्यरत किकबॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रौशन सिंह, एवं दरियापुर के समाजसेवी मुन्ना ठाकुर द्वारा कई प्रकार के पुरस्कारों की घोषणा से भी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह रहा। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी उपेन्द्र राय, शिक्षाविद कन्हैया सिंह, एवं स्वर्गीय केदार महाराज के छोटे सुपुत्र व दिघवारा नगर पंचायत के प्रथम निर्वाचित चेयरमैन पुरुषोत्तम महाराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। जबकि स्थानीय बुद्धिजीवी देवेंद्र यादव, दुर्गा राय, अजय राय, संजय राय, बिंदेश्वरी पासवान, टुनटुन सिंह, राजेश सिंह, रमेश वैश्य, साबिर हुसैन, असलम हुसैन, गणेश मांझी, मनोज कुमार, अरुण प्रसाद, देवकुमार राय, अनिल भारद्वाज सहित कई लोगों ने खिलाड़ियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन तनुज सौरभ ने किया। वहीं कृष्णा सिंह एवं संजय कुमार सहित कई लोगों ने आयोजन में सफल योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button