मातृ दिवस सह नैतिकता दिवस मनाया गया।

मातृ दिवस सह नैतिकता दिवस मनाया गया।

 

जे टी न्यूज, पूर्वी चंपारण : चकिया अनुमंडल स्थित शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय बारा चकिया में मातृ दिवस सह नैतिकता दिवस मनाया गया। 30 जनवरी को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन मातृभूमि के सच्चे सुपुत्र और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी इस शहीद दिवस के रूप में भी इस दिन को याद किया है। महात्मा गांधी सदा नैतिकता और आचरण की शुद्धता को पसंद करते थे इसलिए इस दिन को नैतिकता दिवस के रूप में याद करना गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये बातें संबोधन के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार दिनकर ने कहा अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य सह पूर्व कुलपति ने कहा आज जब नैतिकता मूल्यो का हरास हो रहा है। सबके सब अपने कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं संबंध की प्रगडता खत्म होती जा रही है केवल लड़ाई झगड़ा तिकड़म बाजी ध्येय होता जा रहा है आज के लोगों का ऐसा समय गांधी जी अति प्रसंगीता जान पड़ते हैं । कार्यक्रम में अजीत कुमार अजय कुमार सिंह श्रवण कुमार मोदी उपेंद्र कुमार श्री कमलेश प्रसाद यादव सुरेंद्र कुमार विपिन कुमार चंदन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।.

 

 

Related Articles

Back to top button