राशन कार्ड धारियों ने डीलर के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

राशन कार्ड धारियों ने डीलर के ऊपर लगाया गंभीर आरोप
जेटी न्यूज

 

डी एन कुशवाहा

आदापुर पूर्वी चंपारण- सरकार अपनी जनहित में जारी योजनाओं को लेकर भले ही लाख दावे कर ले लेकिन इसका जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छिपा नहीं है। ज्ञात हो कि सरकार जहां एक तरफ लाखों लोगों के नाम को राशन कार्ड से रद्द कर रही है, वही जो स्थानीय जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं उनकी लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। मामला पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत आदापुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पंचायत की है। जहां स्थानीय डीलर बलिराम प्रसाद के द्वारा कार्ड धारियों के राशन में कटौती का मामला सामने आया है। इस बाबत कार्डधारियों का आरोप है कि डीलर के द्वारा प्रति यूनिट पर 1-1 किलो राशन की कटौती की जाती है। वही इस गंभीर आरोप पर स्थानीय डीलर का कहना है कि उपभोक्ताओं की खुशी-राजी से हीं प्रति यूनिट 1 किलो राशन की कटौती करते हैं। इस बाबत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए सरकार के द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट राशन डीलर से दिलवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button