विकास शिविर में समस्याओं को लेकर दिया आवेदन

विकास शिविर में समस्याओं को लेकर दिया आवेदनजे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) बुधबार को बिस्फी पंचायत में पंचायत शिविर का आयोजन बीडीओ बसंत कुमार सिंह,मुखिया बेचन सहनी की अध्यक्षता में हुई। शिविर में दाखिल खारिज,राशनकार्ड वृद्धावस्था पेंशन,जाॅब कार्ड बनाने आदि को लेकर पंचायत के लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। कई आवेदनों को मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया ।शिविर में आंगनवाड़ी कार्यक्रम से संबंधित स्टाॅल लगाये गये थे। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी ।
इंटर की परीक्षा में अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति होने के कारण शिविर में बहुत ही कम पदाधिकारी नजर आये।सीडीपीओ सहित कई पदाधिकारी शिविर से गायब थे। शिविर में एमओ धीरेन्द्र कुमार,मुखिया बेचन सहनी, आलोक कुमार,शालीग्राम यादव, विद्यापति झा नवीन कुमार ,अंकित शर्मा,जय विक्रांत आदि पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button