*ज्वेलरी दुकानदार की हत्या और रंगदारी मामले में पुलिस को अहम कामयाबी, हत्या में संलिप्त पांच अपराधियों दबोचा…।*
*दो देसी पिस्टल चार मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस के साथ तीन मोटरसाइकिल बरामद...।*


ठाकुर वरुण कुमार/रंजीत डे।
पटना::- पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत मथनीतल इलाके से बीते 13 मार्च को बाबा ज्वेलर्स के दुकानदार की हत्या और रंगदारी मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है जिसमें पटना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए जानकारी इकट्ठा कर इस हत्या में संलिप्त पांच अपराधियों को धर दबोचा है। वहीं उसके पास से दो देसी पिस्टल चार मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस के साथ तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह गैंग राजधानी में काफी सक्रिय था और पुलिस को कई मामलों में एडमिशन लिस्ट दो शातिर अपराधियों की तलाश थी। जिसमें पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। दोनों शातिर अपराधी नीरज चौधरी और मनीष जायसवाल पर हत्या और डकैती के कई मामले थानों में दर्ज हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। उक्त ज्वेलर से ही नहीं बल्कि लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी इन अपराधियों ने कांड को अंजाम दिया था। अभी ये पुलिस की पकड़ में आ गए हैं वही पूछताछ में इनके द्वारा और भी अपराधियों की जानकारी मिली है जिसके लिए छापेमारी जारी है।



