विहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
विहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन जे टी न्यूज, जयनगर (मधुबनी ) :
अनुमंडल मुख्यालय जयनगर स्थित सुरेका अतिथि भवन सभागार में आज विहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन जयनगर शाखा मारवाड़ी महिला समिति बैनर तले किया गया ।इस कार्यक्रम की शुरुआत सम्मिलित रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया एवं मिथिलांचल परम्परा अनुसार पाग, दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छा देकर किया गया ।इस संगत का नीव 20 नवम्बर 2001 को किया गया था ।आज का कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन में कार्यरत सदस्यों से मिलना एवं किये गए कार्यो का समीक्षा करना था । इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी ,पुपरी ,मधुबनी ,जयनगर के सदस्य एवं अध्यक्ष शामिल हुए ।इस संगठन के माध्यम से महिला के विकास, रक्तदान शिविर का आयोजन ,नेत्र दान सम्बन्धित सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा मंच के माध्यम से किया गया ,समय समय पर महिला मिलन समारोह ,गर्मी को देखते हुए अस्पताल में आये मरीज को सत्तू सहित फल का वितरण , डांडिया सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है ।कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रांतीय अध्यक्ष श्री मति सुमन सर्राफ (सीतामढ़ी) , बिहार प्रांतीय अंचल अध्यक्ष मीणा केजरीबाल (पुपरी) , जयनगर शाखा मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष श्री मति कृष्ना जांगिड़ ,सचिव रेखा संथालिया ,कोषाध्यक्ष उमा पंसारी सहित वरिष्ठ सदस्यगण के साथ अन्य सदस्यगण मौजूद रहे ।