दरभंगा यूनिवर्सिटी सार्टिफिकेट लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, शव गांव पहुंंचते ही परिजनों में मचा कोहराम। मृतक लक्ष्मी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थे सक्रिय स्वयंसेवक।

जेटी न्यूज़
अभिषेक कुमार सिन्हा
खोदावंदपुर/बेगूसराय। दरभंगा यूनिवर्सिटी सार्टिफिकेट लेने जा रहे बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.सोमवार की बीती रात शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी स्वर्गीय रामेश्वर दास का 45 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी दास है.बताते चले कि 15 मार्च को लक्ष्मी दास दरभंगा यूनिवर्सिटी सार्टिफिकेट लेने बाईक से जा रहे थे.तभी पतोर ओपी क्षेत्र के लहेरियासराय- बहेड़ी मुख्य पथ पर आनंदपुर और सुरहाचट्टी के बीच धर्मकांटा के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक में जबरदस्त ठोकर मार दिया.जिससे लक्ष्मी दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.तथा पुलिस ने शव को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम-
मृत युवक का शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.पति की मौत से उसकी अधेड़ पत्नी आशा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी.मृतक की विधवा मां मखिया देवी के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.मृतक के दोनों पुत्र 20 वर्षीय केशव कुमार, 13 वर्षीय तेजपाल कुमार एवं पांच वर्षीया तन्नू प्रिया अपने पिता के शव से लिपटकर फफक फफक कर रो रहा था.मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार था,जो किसी तरह मजदूरी कर बाल- बच्चों का भरण पोषण करता था.लक्ष्मी के मौत से उनके परिवार वालों पर विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक लक्ष्मी दास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय स्वयंसेवक थे. उनकी मौत की सूचना मिलते ही उपप्रमुख नेतराम यादव, पूर्व प्रमुख नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, उदयचन्द्र झा, समाजसेवी विक्रम कुमार, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, अंजेश कुमार, डॉ दीनदयाल, अवनीश कुमार पिंटू, रोहित कुमार, कृष्ण मोहन, मो फिरोज अख्तर उर्फ हेना, मो जावेद उर्फ गुलदीश, मो मीनू, मो सितारे, मो ताज सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांंत्वना दी. तथा इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

मृतक के घर रोते बिलखते परिजन

Related Articles

Back to top button