कानूनी नियम-निर्देशों को धत्ता बताने वाले पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर – बालेंदु

संतोष गिरी। जेटी न्यूज।

बिस्फी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी बालेन्दु नारायण पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे ने कहा कि सरस्वती पूजा कमेटी के सदस्यों को पूजा आयोजन के दौरान कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का अनुपालन हर हाल में करना है।

सामूहिक पूजा स्थलों पर सैनिटाइजर, मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाले जाएंगे और ना ही डीजे साउंड का प्रयोग होगा किया जाना है। डीजे साउंड का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन कर डीजे साउंड बजाने वाले या जुलूस निकालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी कटिबद्व होंगे। मौके पर बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई मायाशंकर सिंह, सीआई बसंत झा, कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के अलावे पूजा कमेटी के सदस्यों भी बैठक में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button