*संविधान, लोकतंत्र, जनवादी अधिकारों को बचाने के संकल्प के साथ अम्बेदकर जयंती संपन्न*

*लाकडाउन प्रभावितों को राशन, नगद राशि तत्काल दे सरकार - सुरेंद्र*

*संविधान, लोकतंत्र, जनवादी अधिकारों को बचाने के संकल्प के साथ अम्बेदकर जयंती संपन्न*

*लाकडाउन प्रभावितों को राशन, नगद राशि तत्काल दे सरकार – सुरेंद्र*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- संविधान, लोकतंत्र, जनवादी अधिकारों की रक्षा एवं कोरोना प्रभावितों को राशन, नगद राशि समेत हर प्रकार की सहयोग के लिए संघर्ष के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ ही मंगलवार को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इससे पूर्व डा० बी०आर० अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, स्तुति आदि ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान की रक्षा, लाॅकडाउन से पीड़ित हो रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को तुरंत नकद रकम भेजने और उनके बीच खाद्य पदार्थों का वितरण करने, धर्म-जाति-लिंग अथवा अक्षमता के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना हमारी समूची जनता के बीच सामाजिक एकता के बंधन को मजबूत करना वक्त की मांग है।

उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन की पाबंदियों के दौरान महामारी से लड़ने के नाम पर लोगों के जीवन, स्वतंत्रता, जनवादी अधिकारों पर कोई हमला नहीं होना चाहिये साथ ही छुआ-छूत एवं भेदभाव की कोई अभिव्यक्ति नहीं होनी चाहिये।

माले नेता ने यह भी कहा कि अम्बेदकर ने अंधविश्वास और पूर्वाग्रहों के खिलाफ जनता को शिक्षित करने का जो संदेश दिया था, उसी भावना के साथ हमें यह संकल्प लेना चाहिये।

इस लाॅक डाउन के दौरान जिन लोगों को अपनी अस्तित्व-रक्षा और गुजर-बसर के लिये सहारे और मदद की जरूरत है, हम उन्हें मदद पहुंचाने और इस काम में स्वयंसेवक की भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button