स्व जगलाल चौधरी की 130वी जयंती पर राज्यस्तरीय पासी चेतना सम्मेलन आयोजित
रविवार को सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक चिन्तक जगलाल चौधरी
स्व जगलाल चौधरी की 130वी जयंती पर राज्यस्तरीय पासी चेतना सम्मेलन आयोजित
जे टी न्यूज, राजगीर: रविवार को सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक चिन्तक जगलाल चौधरी की 130वीं जयन्ती के अवसर पर राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय काॅन्वेंशन हाॅल में आयोजित जयन्ती समारोह सह राज्य स्तरीय पासी चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुर्व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पासी समाज के कुल गौरव जगलाल बाबू बिहार में जाति व्यवस्था के धुर विरोधी थे। वे जीवन भर दलितों, पिछड़ो, शोषितों, वंचितों व महिलाओं के अधिकारों केलिए लडते रहे। पुर्व विस अध्यक्ष ने कहा कि वे जाति व्यवस्था के कठोर विरोधी थे मगर सामाजिक में सुधार के प्रखर समर्थक थे। बाबा साहेब अंबेडकर ने सभी केलिए समान अधिकार और समान कानून का प्रावधान किया था, मगर आज भी दलित-वंचित-शोषित व पिछड़ा समाज अपने सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक अधिकारों से वंचित हैं। बिहार में पासी जाति की जनसंख्या करीब 15 लाख है। पुर्व विस अध्यक्ष ने कहा कि संख्या बल में हम कम सही, लेकिन किसी से कम भी नहीं। हम कम हैं मगर अपना हक लेने का हममें दम है। हम अपना अधिकार ले कर रहेंगे।
याद रखिये हमारी संख्या कम हो सकती है मगर इतना भी कम नहीं है कि हमें हाशिये पर धकेल दिया जाय। बिहार की कुल आबादी में करीब एक प्रतिशत की हमारी हिस्सेदारी है, तो आबादी के अनुपात में वह सब हमें मिलना ही चाहिए जो हमारा हक है। उन्होंने कहा कि हम बौद्धिक रूप से सबल और समर्थ हैं इतिहास इसका गवाह है। हम एकजुट हो कर ठान लें तो सभी दलों को हमारी हकमारी करने से रोक सकते हैं। हमें आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी सभी को देना ही होगा। इसके पहले सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा करतल ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर समारोह के विधिवत उद्घाटन और अतिथियों के स्वागत सम्मान की औपचारिकता के बाद वक्ताओं ने आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी को अपना हक करार दिया और इसे हासिल करने तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोमो अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौधरी ने की। मौके पर


