भागलपुर से वाराणसी के लिए बंदे भारत चलाने एवं भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने को लेकर कुंज बिहारी ने लिखा पीएम को पत्र

जे टी न्यूज, भागलपुर(गौतम सुमन गर्जन):
भागलपुर से वाराणसी के लिए बंदे भारत चलाने एवं भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने को लेकर
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र प्रेषित की है।इस प्रेषित पत्र में कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने बताया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का चौमुखी विकास हुआ है और हो रहा है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश भी लगा है। उन्होंने पीएम मोदी को सदैव स्वस्थ रखने के लिये प्रभु से प्रार्थना की है।
श्री झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि भागलपुर जो सिल्क के लिए विश्व विख्यात प्रसिद्ध है ,यहां पर्यटन के बहुत सारे क्षेत्र हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध विश्वविद्यालय विक्रमशिला भागलपुर में ही है। यहां पर पतित पावनी गंगा के किनारे ब्रिदेश्वरनाथ महादेव का प्राचीन मंदिर है और अजगैनीनाथ शिवजी मंदिर के साथ वेद- ग्रंथों में वर्णित समुद्र मंथन वाली स्थल मंदार पर्वत भी इसी क्षेत्र में अवस्थित है। इसी प्रकार बनारसी सिल्क एवं पर्यटन के लिए कई प्रसिद्ध स्थल भी हैं यहां पर। लेकिन भागलपुर से वाराणसी के लिए एक भी अच्छी ट्रेन नहीं है, इसकी कमी सदैव खलती है। प्रसिद्ध पत्र में कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने अनुरोध करते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी जी भागलपुर से वाराणसी तक के लिए वंदे भारत चला दें तो यहां का सिल्क व्यवसाय बढ़ेगा,बुनकरों की आय बढ़ेगी और पर्यटकों की काफी संख्या में इजाफा भी होगा। उन्होंने कहा है कि यह गाड़ी भागलपुर से सुबह 6:00 बजे खुल कर पटना होते हुए वाराणसी तक 11.30 पहुंच जाए और वहां से शाम को 5:00 बजे खुले जो रात 11:00 बजे तक भागलपुर वापस आ जाए। इससे इस क्षेत्र का काफी विकास होगा और यहां की जनता पीएम मोदी जी के काफी आभारी होंगे। इसके साथ ही श्री झुनझुनवाला ने एक बार पुनः पीएम मोदी जी से यह भी अनुरोध किया है कि भागलपुर की चिर लंबित मांगें रेलवे का मंडल कार्यालय यहां पर अतिशीघ्र खोले जाएं। उन्होंने बताया कि पूर्व में लालू प्रसाद जी के कार्यकाल में इसकी घोषणा भी हुई थी, जगह भी चुन लिया गया था और इस काम के लिये कुछ वरीय अधिकारियों की नियुक्ति भी हुई थी लेकिन कालांतर में यह योजना दबी रह गई ।अभी जो कार्यालय है, वह बंगाल में पड़ता है, जिससे इधर के क्षेत्र का समुचित विकास अवरुद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया है कि पीएम मोदी जी के द्वारा भागलपुर आगमन पर इस क्षेत्र की जनता के लिये इस सुविधा के साथ विकास एवं उन्नति के लिए वे उपरोक्त घोषणा करेंगे।


