सब्जी उत्पादक किसानों, व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक।

प्रखंड मुख्यालय के मैदान में सब्जी मंडी खोलने का लिया गया निर्णय।

सब्जी उत्पादक किसानों, व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक।

प्रखंड मुख्यालय के मैदान में सब्जी मंडी खोलने का लिया गया निर्णय।

जेटी न्यूज संवाददाता राजेश कुमार

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में मंगलवार को क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों, व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में लॉकडाउन को लेकर प्रखंड के सीमा सील होने के कारण सब्जी उत्पादक किसानों व व्यवसायियों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी.

तथा सर्वसम्मति से प्रखंड मुख्यालय के मैदान में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ ने कहा कि किसान अपने खेतों से उत्पादित सब्जी को सब्जी मंडी में बेचेगें.मंडी से सब्जी खरीदकर खुदरा विक्रेता गांव में घुमकर बेचेंगें.

उन्होंने खुदरा विक्रेताओं को किसानों के खेतों पर जाकर सब्जी की खरीददारी करें अथवा प्रखंड मुख्यालय के मैदान में बने सब्जी मंडी से खरीदकर होम डिलेवरी करने की बात कहीं.

वहीं अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व किसानों को कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का सख्ती से पालन करें. बताते चलें कि क्षेत्र के किसान बगल के सिंंघिंया घाट एवं रोसड़ा मंडी जाकर सब्जी को बेचता था.

खुदरा विक्रेता भी इन्हीं लोगों से सब्जी खरीदकर टोले मुहल्ले में जाकर बेचते थे.सीमा सील होने के कारण लोगों को सब्जी के लिये भटकना पड़ता था. जिससे किसान व व्यापारी दोनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

इसी समस्या के सामाधान के लिये प्रत्येक गांव के खुदरा विक्रेता का चयन कर उन्हें अपने गांव के अंदर ही घर- घर जाकर उचित मूल्य पर सब्जी बेचने के लिये अनुमति दी जायेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रखंंड कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार दीपक मुखिया पुरूषोत्तम सिंह, सुरेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रतिनिधि प्रवीन्द्र कुमार उर्फ भोला राय, विक्रम कुमार, मो रब्बान, गोपाल कृष्ण सहित जनप्रतिनिधि, सब्जी उत्पादक किसान व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button