जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण कियाजे टी न्यूज, सीतामढ़ी: जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने आज समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों के रखरखाव तथा जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के साथ साफ– सफाई को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
डीएम ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासनहीनता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा भी लिया और अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया और कहा कि
स्वच्छता और समयबद्धता अनिवार्य है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें और आम जनता की समस्याओं के समाधान में तत्पर रहें।जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने की अपील की।मौके पर ओएसडी विकास कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रकाश कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button